25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानगोला से तृणमूल विधायक इदरीश अली का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला से वर्तमान विधायक इदरीश अली का आज सुबह निधन हो गया है. मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत विधायक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

कोलकाता,शिव कुमार राउत : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद और मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला से वर्तमान विधायक इदरीश अली का शुक्रवार तड़के निधन हो गया.वह 73 वर्ष के थे.अली लंबे समय से बुढ़ापे संबंधी कई बीमारियों से पीड़ित थे.बताया गया कि गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार तड़के 2:20 बजे हर्ट अटैक से उनका निधन हो गया.उनके निधन से तृणमूल खेमे में शोक छाया हुआ है.मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत विधायक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इदरीश के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को दिन में विधानसभा भी लाया जा सकता है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

बीमार होने के चलते अली को इस बार मौजूदा बजट सत्र में एक दिन भी विधानसभा में नहीं देखा गया.तृणमूल के टिकट पर 2021 के विधानसभा चुनाव में अली मुर्शिदाबाद की भगवानगोला सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे.हालांकि, कोविड से संक्रमित होने के कारण उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में प्रचार करते नहीं देखा गया था.इसके बावजूद उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, इदरीश का शरीर कोविड की चपेट में आने के बाद से ही टूटने लगा था.उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी.

2014 में बशीरहाट लोकसभा सीट से चुने गए थे सांसद

2014 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अली ने उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट सीट से भारी अंतर से जीत दर्ज कर एक बार सांसद भी चुने गए थे.हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। अली शुरुआत में पेशे से एक वकील थे.बाद में वे राजनीति में आ गये . इदरीश का राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू हुआ.बाद में तृणमूल में शामिल हो गये. 2011 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुर्शिदाबाद की जलांगी सीट से तृणमूल ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस बार वे हार गए थे.इसके बाद हावड़ा के उलबेरिया पूर्व विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पहली बार जीतकर इदरीश विधानसभा पहुंचे थे.2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने उन्हें मुर्शिदाबाद के भगवानगोला सीट से उम्मीदवार बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें