Train Accident : तृणमूल कांग्रेस ने देश में रेल हादसों (Train Accident ) के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा की सरकार में अब यह ‘सामान्य बात’ हो गई है. पार्टी ने रेल मंत्रालय की कोई जवाबदेही नहीं होने का भी आरोप लगाया. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, यह सामान्य बात होती जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की जवाबदेही शून्य है.भारत सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.पार्टी की एक अन्य सांसद सागरिका घोष ने भी सवाल किया कि केंद्र और कितनी रेल दुर्घटनाओं के बाद नींद से जागेगा.
मोदी सरकार और कितने रेल हादसों के बाद नींद से जागेगी : सागरिका घोष
सागरिका घोष ने कहा, मोदी सरकार और कितने रेल हादसों के बाद नींद से जागेगी ? लोग तकलीफ झेल रहे हैं, उन्हें मुश्किलों और दु:खों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रेल सुरक्षा के लिए जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने से मोदी सरकार का बचते रहना जारी है. हमारे पास एक अंशकालिक रेल मंत्री है, क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चुनावी राज्यों में चुनाव प्रबंधन की देखभाल में इतने व्यस्त हैं कि वे रेल मंत्रालय के बारे में ज्यादा चिंता नहीं कर पाते.