पश्चिम बंगाल : तीन मार्च को संदेशखाली में सभा करेगी तृणमूल

तीन मार्च को संदेशखाली में तृणमूल एक बड़ी सभा करेगी. सभा के दौरान मंत्री सुजीत बोस, पार्थ भौमिक के अलावा ब्रात्य बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, नारायण गोस्वामी, तापस राय, निर्मल घोष समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि एक लाख लोगों का टार्गेट रखा गया है.

By Shinki Singh | February 17, 2024 6:51 PM

बशीरहाट, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में रविवार को होनेवाली तृणमूल की सभा को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. यह सभा तीन मार्च को होगी. फिलहाल रविवार को राज्य सरकार के मंत्री पार्थ भौमिक और सुजीत बोस संदेशखाली की बजाय नजात दौरे पर जायेंगे. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे. मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि रविवार को वे लोग वहां जायेंगे, जहां 144 धारा नहीं है. वहां जाकर लोगों से बात करने के साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बात-चीत व बैठक करेंगे.

तीन मार्च को तृणमूल संदेशखाली में एक बड़ी सभा करेगी


पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तीन मार्च को तृणमूल संदेशखाली में एक बड़ी सभा करेगी. बताया जा रहा है कि फिलहाल उच्च-माध्यमिक की परीक्षाएं चल रही हैं, जिस कारण से ही तृणमूल ने रविवार की प्रस्तावित सभा को रद्द कर दिया है क्योंकि रैली अथवा सभा के दौरान लाउड स्पीकर का उपयोग होगा और उससे अभ्यर्थियों को परेशानी होगी. छात्रों को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है. वहीं तीन मार्च को संदेशखाली में तृणमूल एक बड़ी सभा करेगी. सभा के दौरान मंत्री सुजीत बोस, पार्थ भौमिक के अलावा ब्रात्य बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, नारायण गोस्वामी, तापस राय, निर्मल घोष समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि एक लाख लोगों का टार्गेट रखा गया है.

WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण

संदेशखाली की घटना का विरोध

ऑल इंडिया युवा लीग एवं अग्रगामी महिला समिति द्वारा संदेशखाली की घटना के विरोध में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसका आयोजन बांकुड़ा शहर के माचानतला मोड़ पर हुआ. सभा की अध्यक्षता युवा लीग के जिला अध्यक्ष पथिक डांगर ने की. मौके पर लीग के जिला सचिव सौविक विश्वास, अग्रगामी महिला समिति की सचिव अर्चना आचार्य , सोमा विश्वास समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version