उलगुलान न्याय महारैली: हेमंत सोरेन व अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

रांची की उलगुलान न्याय महारैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह महारैली लोकतंत्र बचाने का प्रयास है.

By Guru Swarup Mishra | April 21, 2024 7:49 PM

रांची: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रांची की उलगुलान न्याय महारैली में कहा कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का प्रयास है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन यहां मौजूद हैं. उनके पति बस जनता के हित में काम करना चाहते हैं. आप हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार तो कर लोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जेल और ईडी से डरने वाले नहीं हैं इंडिया गठबंधन के लोग
सीएम भगवंत मान ने कहा कि संजय सिंह को इतने दिनों तक जेल में रखा गया. अब उनके पास सबूत नहीं था, तो छोड़ना पड़ा. ऐसे ही अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बारे में भी बोलेंगे. आज दोनों बहनें यहां आयी हैं. बोल भी रही हैं. मैं इनकी हिम्मत की दाद देता हूं. इंडिया गठबंधन के लोग जेल और ईडी से डरने वाले नहीं हैं.

जुमला पार्टी है भारतीय जनता पार्टी
सीएम भगवंत मान ने उलगुलान न्याय महारैली में कहा कि झारखंड के लोग गरीब नहीं हैं. उन्हें गरीब किया गया और बिहार के गरीबों को गरीब रखा गया है. केंद्र सरकार हर बात पर जुमला और हर बात पर जूठ बोलती है. ये भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि जुमला पार्टी है. हम सत्ता के बारे में सोचना चाहते हैं तो कलम सूख जाती है. सोचना चाहते हैं तो स्याही सूख जाती है.

ALSO READ: ‘2024 में एनडीए की सरकार का बनना आदिवासियों के लिए खतरनाक’ रांची की उलगुलान न्याय महारैली में कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत सोरेन का खत

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं
भगवंत मान ने कहा कि हमें भी चाय बनानी आती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जुमले लिख पाते. आपको जहां भी चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दिखें तो बटन दबाकर उन्हें जिताना है. इतनी जोर से हाथ उठाकर नारे लगाओ की रैली में मौजूद भाजपा वाले भी सन्न रह जाएं. जब उनसे पूछा जाए कि वहां क्या चल रहा था तो बोल सकें कि नारे इतने जोर से लगे कि आवाज अभी भी गूंज रही है.

ALSO READ: ‘हेमंत सोरेन हैं हिम्मतवाले’ उलगुलान न्याय महारैली में बोले मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी की चिट्ठी पढ़ पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

Next Article

Exit mobile version