पश्चिम बंगाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 फरवरी को आयेंगे बंगाल दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य के दौरे पर आयेंगे और वह उत्तर बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में यहां आ सकते हैं. इससे पहले 25 फरवरी को पीएम मोदी नदिया जिले में नवनिर्मित कल्याणी एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

By Shinki Singh | February 17, 2024 2:10 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह 28 फरवरी की रात यहां पहुंचेंगे और उसके बाद 29 फरवरी को यहां पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी के अंत में वह राज्य के दो दिवसीय यात्रा पर आने वाले थे. लेकिन बिहार में राजनीतिक हालात के चलते उन्होंने यात्रा रद्द कर दी थी.

28 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं अमित शाह

हालांकि, इस बार 28 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए राज्य में आ रहे हैं. पार्टी के सूत्रों ने कहा कि वह बंगाल में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठकें करने के अलावा यहां सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि अमित शाह की निर्धारित यात्रा महत्वपूर्ण है. संभावना है कि वह राज्य में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान और रणनीति के अंतिम खाके का विवरण देंगे.

मार्च के प्रथम सप्ताह में आयेंगे पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य के दौरे पर आयेंगे और वह उत्तर बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में यहां आ सकते हैं. इससे पहले 25 फरवरी को पीएम मोदी नदिया जिले में नवनिर्मित कल्याणी एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, हालांकि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से होने की संभावना है.

Exit mobile version