UP Board Topper: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची निगम से प्रियंका गांधी और अवध ओझा ने बात की, बढ़ाया मनोबल

छोटे से शहर सीतापुर की प्राची निगम ने यूपी बोर्ड की 10वीं (UP Board Topper) की परीक्षा में टॉप किया है. इन दिनों वो अपनी उपलब्धि के लिए चर्चा में है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसकी उपलब्ध के बावजूद उसके चेहरे को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

By Amit Yadav | April 28, 2024 10:30 AM
an image

लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा (UP Board Topper) की टॉपर प्राची निगम से प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की. उसकी सफलता को लिए बधाई दी. उसे साहस और धैर्य से काम लेने के लिए कहा. प्रियंका ने उसे उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सीतापुर निवायी प्राची निगम ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 591 नंबर लाकर टॉप किया है. वो सीता बाल विद्या इंटर कॉलेज में पढ़ती है. यूपी में टॉप करने के बाद से वो चर्चा में आई थी. लेकिन जब उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो ट्रोलर्स ने उसके चेहरे पर बालों को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

प्रियंका ने कहा आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दो
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने शनिवार शाम को 6.40 बजे प्राची (UP Board Topper) को फोन किया था. उन्होंने प्राची से कहा था कि तुम्हें घबराना नहीं है. जो लोग तुम्हारी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें इससे अच्छा मुकाम हासिल करके मुंहतोड़ जवाब देना. प्रियंका गांधी के अलावा काउंसलर अवध ओझा ने भी प्राची व उसके परिवार से बातचीत की. उसका मनोबल बढ़ाया और उन्हें दिल्ली आने का निमंत्रण दिया. इससे पहले एसजीपीआई के चिकित्स्कों ने प्राची निगम के चेहरे के अनचाहों बालों का इलाज करने के लिए भी कहा है.

प्राची ने कहा मेरी सफलता मेरी पहचान
उधर प्राची निगम (UP Board Topper) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा कि अभी तक उनके परिवार व दोस्तों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था. मेरे रिजल्ट के बाद लोगों ने इस पर बात करना शुरू किया है. लेकिन मेरी सफलता मेरी पहचान है. प्राची निगम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कई अच्छे लोगों ने मुझे मैसेज करके शुभकामनाएं दी हैं. बीबीसी से बातचीत में प्राची निगम ने कहा है कि मेरी चेहरे की बनावट की वजह से लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं. यदि टॉप न करती तो लोग मुझे जानते भी नहीं.

Exit mobile version