UP News: इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे में सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी कार, चार लोगों की मौत
इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे में सुबह लगभग 6:30 बजे भीसड़ सड़क हादसा हो गया. बता दें कि तेज रफ्तार कार, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें कार में मौजूद 6 में से 4 लोगों की मौत हो गई.
UP News: उत्तर प्रदेश में एक भीसड़ सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे हुआ. जब एक तेज रफ्तार कार इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई. यह टक्कर इतनी तेज थी की कार में मौजूद 6 में से चार की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन घायल हुए लोगों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
क्या थी हादसे की असल वजह
बताया जा रहा है की ये हादसा बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे से पहले कार चालक को नींद आ रही थी, इस वजह से उसकी आंख लग गई जिसकी वजह से ये हादसा हो गया. हादसे में 4 लोगों की जान चली चली और दो लोगों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के तुरंद बाद इकदिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है.