13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: ट्रक टेंपो की टक्कर से झारखंड व बिहार के दो लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

UP News लखनऊ में एक ट्रक ने सवारी भरी टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे बिहार निवासी दो सवारियों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए.

लखनऊ: यूपी (UP News) की राजधानी लखनऊ के एसजपीजीआई थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक ने सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी. इससे टेंपो में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 अन्य सवारी घायल हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया है. मृतकों के नाम ऋतुराज चौधरी (25) और कृष्णा प्रसाद गुप्ता (62) बताया जा रहा है. इनमें एक मोतीहारी बिहार (Bihar News) व दूसरा मृतक झारखंड पलामू (Jharkhand News) के रहने वाले थे. इसके अलावा अंजलि, नथुनी राम, आलोक कुमार, राजकुमारी, वंश गोपाल, शिव प्रकाश सिंह, नित्यानंद, ओम प्रकाश यादव, प्रीतम सिंह यादव, मनोज कुमार, घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.

मृतकों में एक झारखंड व एक बिहार का
पुलिस के अनुसार विक्रम टेंपो तेलीबाग की तरफ से आ रहा था. वह मेन रोड से एसजीपीजीआई गेट तरफ मुड़ रहा था, तभी ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में था. कंटेनर को एक किलोमीटर दूर उतरठिया चौराहे के पास पकड़ लिया गया. मृतकों की पहचान कृष्णा प्रसाद गुप्ता पुत्र नाथूनी राम निवासी डाल्टनगंज थाना डाल्टनगंज जनपद पलामू झारखंड (Jharkhand News) और ऋतुराज चौधरी पुत्र विजय चौधरी निवासी छोटा वरियारपुर थाना मोतिहारी बिहार (Bihar News) उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.

ये हुए घायल

-नथूनी राम पुत्र स्व0 गुड्डू साहू निवासी डाल्टनगंज थाना डाल्टनगंज जनपद पलामू, झारखंड उम्र करीब 85 वर्ष
-राजकुमारी पत्नी विजय चौधरी निवासी छोटा वरियारपुर थाना मोतिहारी बिहार उम्र करीब 48 वर्ष
-वंश गोपाल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी इंग्लिश थाना बारून जनपद औरंगाबाद बिहार उम्र 68 वर्ष करीब
-शिव प्रकाश सिंह पुत्र वंश गोपाल सिंह निवासी इंग्लिश थाना बारून जनपद औरंगाबाद बिहार उम्र 40 वर्ष करीब
-ओमप्रकाश यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी मदेशरापुर थाना अंदौर बिहार उम्र 44 वर्ष करीब
-अंजली पुत्री दीपक कुमार निवासी गोल बगीचा गवरा थाना कोतवाली जनपद गया बिहार
-आलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मदेशरापुर थाना अंदौर बिहार उम्र 13 वर्ष करीब
-नित्यानंद गोस्वामी पुत्र स्व. राम तपस्या गोस्वामी निवासी उछरी गाय घाट थाना ब्रहमपुर जनपद बक्शर बिहार उम्र 52 वर्ष

जौनपुर व लखनऊ के दो लोग घायल
इसके अलावा प्रीतम सिंह यादव पुत्र लाल चंद यादव निवासी सेखपुर सुतौली थाना खुटहन जनपद जौनपुर और मनोज पुत्र राम बालक निवासी मानकनगर लखनऊ भी घायल हुए हैं. सभी को पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें