UP Police Bharti: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा हटाई गईं, आईपीएस राजीव कृष्णा को प्रभार

यूपी पुलिस सिपाही (UP Police Bharti) भर्ती पेपर लीक मामले के बाद पहला बड़ा एक्शन देखने को मिला है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है. साथी ही उन्हें कोई नया चार्ज न देते हुए प्रतीक्षारत किया गया है.

By Amit Yadav | March 5, 2024 1:28 PM

लखनऊ: यूपी सिपाही भर्ती (UP Police Bharti) पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी का असर दिखने लगा है. यूपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा को पर से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. उनकी जगह अब आईपीएस राजीव कृष्णा को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. वो सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक भी हैं.

परीक्षा निरस्त करने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी को हुई थी. इस परीक्षा में 60 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के आदेश दिए थे. लेकिन बाद में इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद से लगातार एसटीएफ पेपर लीक से जुड़े लोगों की धरपकड़ कर रही है. लेकिन पेपर लीक के प्रकरण में अभी तक किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई थी. रेणुका मिश्रा पहली अधिकारी हैं, जिन पर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में गाज गिरी है.

Next Article

Exit mobile version