Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपा गया दान में मिला 1 क्विंटल सोना-चांदी, जानें किसने किया दान…
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामजन्मभूमि निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हो चुका है. अब राममंदिर के निर्माण कार्य को शुरू होना है. मंदिर के निर्माण को लेकर भक्तों के द्वारा दान भी खुलकर किए जा रहे हैं. पांच अगस्त को संपन्न् हुए भूमिपूजन समारोह के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शनिवार को एक क्विंटल सोना-चांदी और दान के पैसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामजन्मभूमि निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हो चुका है. अब राममंदिर के निर्माण कार्य को शुरू होना है. मंदिर के निर्माण को लेकर भक्तों के द्वारा दान भी खुलकर किए जा रहे हैं. पांच अगस्त को संपन्न् हुए भूमिपूजन समारोह के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शनिवार को एक क्विंटल सोना-चांदी और दान के पैसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए.
महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव को सौंपे दान में मिले सोना-चांदी व रूपए
रामभक्तों ने राममंदिर के भूमिपूजन के पहले ही दान की राशि व सामग्री देना शुरू कर दिया था. उसी क्रम में महंत नृत्य गोपाल दास को बीते एक महीने में ये सोना-चांदी और पैसे दान में दिए थे. महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को दान में मिले ये एक क्विंटल सोना-चांदी और पैसे सौंपे.
करीब 30 करोड़ रूपए और कई टन सोना व चांदी का मिला दान
जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 30 करोड़ रूपए और कई टन सोना व चांदी राम मंदिर ट्रस्ट को मिल चुका है. राम भक्तों के तरफ से दिए जाने वाले दान में सोना, चांदी व रूपए हैं. जिसमें ज्यादातर चांदी दिए गए है.
एक क्विंटल से ज्यादा सोना और चांदी का दान
मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो के चांदी के ईंट दी थी. इसी तरह 1 से लेकर 10 किलो तक के चांदी की ईंटें भी दान में दी गई हैं. इसके साथ ही सोने का भी दान बड़ी संख्या में किया गया है. जिसे सुरक्षित रखने के लिए महंत ने ट्रस्ट को सौंपा है.
Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya