Hathras News: क्लास में बच्चे को बंद कर घर चले जाने पर 10 टीचर निलंबित, 4 के वेतन रोकने के आदेश
हाथरस के विकासखंड सासनी के गांव नगला सिंह में 27 जुलाई को एक क्लास में एक बच्चा सोता रह गया. स्टाफ ने क्लास के दरवाजे को और स्कूल को बंद करते समय इस पर गौर नहीं किया और स्कूल को बंद कर घर चले गए. स्कूल के अंदर गांव के दुर्गेश कुमार का कक्षा 2 में पढ़ने वाला बेटा प्रेम प्रकाश क्लास में बंद रह गया.
Hathras News: अलीगढ़ के पड़ोसी जनपद हाथरस के विकासखंड सासनी के एक गांव में स्कूल स्टाफ क्लास में एक बच्चे को अंदर ही बंद कर अपने अपने घर चले गए. जब उस बच्चे के अंदर बंद होने का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो शिक्षा विभाग में हंगामा मच गया. मामले में 10 टीचर को निलंबित कर दिया गया है और शिक्षामित्र, अनुदेशक समेत 4 कर्मचारियों के वेतन-मानदेय पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है.
क्लास में सोते बच्चे को बंद कर चला गया स्टाफ
हाथरस के विकासखंड सासनी के गांव नगला सिंह में 27 जुलाई को एक क्लास में एक बच्चा सोता रह गया. स्टाफ ने क्लास के दरवाजे को और स्कूल को बंद करते समय इस पर गौर नहीं किया और स्कूल को बंद कर घर चले गए. स्कूल के अंदर गांव के दुर्गेश कुमार का कक्षा 2 में पढ़ने वाला बेटा प्रेम प्रकाश क्लास में बंद रह गया. परिजन बच्चे को तलाशते हुए स्कूल पहुंचे, तो देखा बच्चा स्कूल में खिड़की के पास खड़ा रो रहा था. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो शिक्षा विभाग में हंगामा मच गया. स्कूल में बंद बच्चे को ग्रामीणों ने बाहर निकाला.
जांच के लिए बनाई गई 2 सदस्यीय समिति
स्कूल में बंद बच्चे का मामला सामने आते ही सहायक शिक्षा निदेशक डॉ पूरन सिंह स्कूल का निरीक्षण करने गए. उन्होंने अध्यापकों व बच्चे के परिजनों से मामले की जानकारी ली. बीएसए ने जांच के लिए बीईओ हसायन हरि किशोर सिंह और लक्ष्मीकांत को जांच अधिकारी बनाकर जांच करने का जिम्मा सौंपा. हाथरस के बीएसए संदीप कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि जांच अधिकारियों की आख्या के आधार पर स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत 10 शिक्षक- शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है. 3 शिक्षामित्र और एक अनुदेशक के वेतन व मानदेय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है. इन सभी ने दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं घोर लापरवाही बरती है, जो क्षमा योग्य नहीं है.
ये टीचर हुए निलंबित…
स्कूल में बच्चे को बंद करने के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक भंवर सिंह, सहायक अध्यापिका गीता सिंह, मधु भाटी, साधना सिंह, सहायक अध्यापक राकेश कुमार सचिन शर्मा, विजेंद्र कुमार, ललित प्रताप सिंह, किशन कुमार, उपवन कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है. इन सभी को हसायन के स्कूलों में संबद्ध किया गया है.
इनके रोके वेतन… मामले में ही बीएसए द्वारा की गई कार्यवाही के अनुसार 3 शिक्षामित्रों व एक अनुदेशक के वेतन व मानदेय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई है. जिसमें शिक्षा मित्र कमलेश, जितेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह और अनुदेशक पूनम शामिल हैं.
रिपोर्ट : चमन शर्मा