Agra News: आगरा में आज से ADA के 100 फ्लैट्स की किफायती दामों में होगी नीलामी, जानिए कैसे होगी बुकिंग

Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शास्त्रीपुरम योजना के ब्लॉक बी-2 में निर्मित 100 फ्लैट का आज आवंटन किया जाएगा. जिसके लिए रविवार को प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग की गई थी. आवंटन के दौरान सैकड़ों लोगों के वेबसाइट पर जुड़ने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2022 11:08 AM

Agra News: ताजनगरी में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा शास्त्रीपुरम योजना के ब्लॉक बी-2 में निर्मित 100 फ्लैट का आज आवंटन किया जाएगा. जिसके लिए रविवार को प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग की गई थी. आवंटन के दौरान सैकड़ों लोगों के वेबसाइट पर जुड़ने की उम्मीद है.

ई नीलामी के जरिए किया जाना है फ्लैट्स का आवंटन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा विकास प्राधिकरण ने शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना में 1 बीएचके (BHK), 2 बीएचके और 3 बीएचके के कुल 100 फ्लैट्स का आवंटन ई नीलामी के द्वारा किया जाना है. यह प्रक्रिया 19 दिसंबर यानी आज दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी, जिसके लिए रविवार को प्री लॉन्चिंग की गई और लोगों को एडीए द्वारा दिए जाने वाले फ्लैट दिखाए गए. प्री लॉन्चिंग के दौरान सैकड़ों लोगों ने एडीए द्वारा दिए जाने वाले फ्लैट्स का अवलोकन किया था.

एडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी बुकिंग

आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि, एडीए द्वारा दिए जा रहे फ्लैट्स की प्री लॉन्चिंग के समय सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. उन्होंने फ्लैट्स का अवलोकन किया और उनके क्षेत्रफल, मूल्य, ओपनस्पेस व अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली थी. लोगों को इस दौरान ई नीलामी के सॉफ्टवेयर व बैंक लोन के बारे में भी जानकारी दी गई थी. सोमवार को 2 बजे से एडीए के 100 फ्लैट्स के लिए ई नीलामी शुरू की जाएगी. कोई भी व्यक्ति जो आगरा विकास प्राधिकरण के फ्लैट खरीदना चाहता है, वह एडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई नीलामी के दौरान उन्हें बुक कर सकता है.

Also Read: UP Breaking News Live: औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
गुणवत्तापूर्ण व सुरक्षित हैं फ्लैट

एडीए की सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि एडीए (ADA) द्वारा बनाए गए फ्लैट पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण व सुरक्षित हैं. यहां पर रहने वाले लोगों के लिए हर सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. एडीए के फ्लैट के क्षेत्रफल को अत्यधिक रखा गया है, और इसमें 1BHK 2BHK और 3BHK के फ्लैट लोगों को मिलेंगे. ऐसे में इनका मूल्य भी वाजिब रखा गया है, ताकि लोगों को इन्हें खरीदने में ज्यादा परेशानी ना हो. फ्लैट्स के पास ओपन स्पेस व अन्य सुविधाओं को भी चाक चौबंद किया गया है. लोग फ्लैट्स के साथ एडीए द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं का भी फायदा उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version