VIDEO: श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उतरेंगे 100 विमान, होगी पुष्प वर्षा

अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया जा रहा है. त्रेता युग में जिस तरह रावण का वध कर भगवान श्रीराम पुष्पक विमान से लंका से वापस लौटे थे, कुछ ऐसा ही दिव्य नजारा 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में देखने को मिलेगा.

By Mahima Singh | December 29, 2023 12:18 PM

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन उतरेंगे 100 विमान, होगी पुष्प वर्षा

अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित किया जा रहा है. त्रेता युग में जिस तरह रावण का वध कर भगवान श्रीराम पुष्पक विमान से लंका से वापस लौटे थे, कुछ ऐसा ही दिव्य नजारा 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में देखने को मिलेगा. देशी-विदेशी फूलों और तोरणद्वार के जरिये अयोध्या को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है. पूरे अयोध्या पर पुष्प वर्षा कराने की तैयारी है. इसके लिए कई क्विंटल फूलों का इंतजाम किया गया है. इस भव्य आयोजन के दिन देश-विदेश से 100 से अधिक विमानों से विशिष्ट मेहमानों के अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की संभावना है. मेहमानों के स्वागत के लिए दो दर्जन से अधिक भव्य तोरणद्वार बनाये जायेंगे. देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने आ रहे विशिष्ट अतिथियों को अयोध्यावासियों के घरों में ठहराने की तैयारी चल रही है. आरएसएस इसकी माइक्रोप्लानिंग कर रहा है. अतिथियों के लिए उत्कृष्ट आवास की खोज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version