OEF Kanpur: कानपुर की ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री में बनी सेना के जवानों की 100 वर्दी चोरी, जांच शुरू
पुलिस कमिश्नर को दी गई तहरीर के अनुसार 18 अगस्त 2022 को ओईएफ से 194 नग वर्दी और जूते दिल्ली डिपो के लिए रवाना हुए थे. एक नग में 50 सेना के जवानों की वर्दियां थीं. उन्हें शकूर बस्ती स्थित दिल्ली सैन्य डिपो तक पहुंचने की जिम्मेदारी काकादेव की मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट कम्पनी को सौंपी गई थी.
OEF Kanpur: आर्डिनेंस इक्यूपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) में बनीं सेना के जवानों की 100 वर्दियां दिल्ली सैन्य डिपो के रास्ते में चोरी हो गईं. इन वर्दियों को सियाचीन और कश्मीर में तैनात सैन्य कर्मियों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया था. इन वर्दियों के गायब होने की सूचना मिलते ही सेना को अलर्ट कर दिया है. वर्दियों का दुरुपयोग न हो इसलिए वर्दियों की खेप ले जाने वाले ट्रांसपोर्टर ने पुलिस कमिश्नर को तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच फीलखाना थाने को सौंपी गई है.
194 की जगह निकले 192 नग
पुलिस कमिश्नर को दी गई तहरीर के अनुसार 18 अगस्त 2022 को ओईएफ से 194 नग वर्दी और जूते दिल्ली डिपो के लिए रवाना हुए थे. एक नग में 50 सेना के जवानों की वर्दियां थीं. उन्हें शकूर बस्ती स्थित दिल्ली सैन्य डिपो तक पहुंचने की जिम्मेदारी काकादेव की मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट कम्पनी को सौंपी गई थी. कंपनी ने पनकी स्थित दीप फ्रेट कैरियर के ट्रक में माल लदवाया था. यह माल 19 अगस्त को दिल्ली पहुंचना था लेकिन ट्रक दो दिन लेट 21 अगस्त को पहुंचा. जब दिल्ली सैन्य डिपो में रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो वहां 192 नग ही निकले. इसकी जानकारी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वीरेश शुक्ला को दी गई.
Also Read: माफिया मुख्तार अंसारी को अब 23 साल पुराने मामले में 5 साल की मिली सजा, HC ने गैंगस्टर एक्ट का माना दोषी
वर्दियों के दुरुपयोग न हो इसलिए दी तहरीर
ट्रांसपोर्टर वीरेश शुक्ला ने माल चेक कराया तो उसमे जो दो नग गायब हुए हैं, उसमें प्रत्येक नग में 50-50 सेना की वर्दियां थीं. इन वर्दियों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. सेना की वर्दियां गायब होने पर उसके दुरुपयोग की भी आशंका बढ़ गई है. वीरेश शुक्ला ने तत्काल इस मामले में पुलिस कमिश्नर को तहरीर दी. पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का महान है कि ट्रांसपोर्ट कम्पनी की तरफ से सेना की वर्दी गायब होने का मामला संज्ञान में आया है. मामला गंभीर है. इंस्पेक्टर फीलखाना को मामले में जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सैन्य वर्दियों को जल्द ही रिकवर कराया जाएगा.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी