Bareilly Diwali Market News: इस दीपावली पर दो वर्ष बाद कोरोना वायरस की दहशत खत्म हुई है. इसके चलते लोगों ने खुलकर दीपावली का त्योहार मनाया. दीपावली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, तो वहीं आतिशबाजी से अधिक बाजार में खरीदारी को उत्साहित दिखे. इससे बरेली में दीपावली पर कारोबार के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. इस बार 1000 करोड़ से ऊपर का कारोबार हुआ है. इससे कारोबारी काफी खुश हैं.
दीपावली के 5 दिनों में बाजार ग्राहकों की भीड़ से जाम हो गए थे. सुबह से देर रात तक ग्राहकों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. बरेली में 100 करोड़ की कार, 75 करोड़ का ऑटोमोबाइल, 300 करोड़ के सोने और चांदी के आभूषण एवं सिक्के, 50 करोड़ के वर्तन, 25 करोड़ का गारमेंट्स, 50 करोड़ की आतिशबाजी, 25 करोड़ की इलेक्ट्रॉनिक झालर दिये और मोमबत्ती, 50 करोड़ की मिठाई लोगों ने खरीदी है.
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता का कहना है कि 2 साल से दीपावली पर कारोबार ठप था.कोरोना की दहशत में लोग घर से बाजारों में नहीं निकल रहे थे, तो वही आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं थे. मगर इस बार लोगों ने जमकर खरीदारी की है. उनका कहना है गारमेंट्स और बर्तन बाजार से लेकर दिये,मोमबत्ती, आतिशबाजी, वाहन, मिठाई, ड्राई फूड आदि प्रतिष्ठानों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही. सबसे अधिक सोना चांदी और वाहनों की खरीदारी की गई है. इससे कारोबारी काफी खुश हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद