लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज यहां अपना यह भरोसा फिर दोहराया है कि लोकसभा चुनाव बाद देश में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी. यादव ने डा राममनोहर लोहिया की 104वें जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘आप देश का नक्शा देखिए. तीसरा मोर्चा सबसे ताकतवर और कांग्रेस सबसे कमजोर दिखाई पड रही है.
चुनाव में तीसरा मोर्चा सबसे ताकतवर बनकर उभरेगा और केंद्र में अगली सरकार उसकी ही बनेगी.’’ उनकी मौजूदा लोकसभा सीट मैनपुरी के साथ ही आजमगढ लोकसभा सीट से भी चुनाव लडने के संबंध में सवाल होने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने यह निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर लिया है. यादव ने कहा ‘‘मैं आजमगढ से पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग और आग्रह पर चुनाव लड रहा हूं. इसके पीछे मुस्लिम वोट बैंक अथवा अन्य कोई कारण नहीं है.’’ वाराणसी से चुनाव लड रहे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का जिक्र आने पर सपा मुखिया ने मोदी का नाम लिए बिना कहा कि वे चुनाव बाद गुजरात वापस चले जायेंगे. इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे.