ऐतिहासिक इलाहाबाद सीट पर भाजपा, बसपा और सपा में त्रिकोणीय मुकाबला
इलाहाबाद : इलाहाबाद लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरणों और पुराने विश्वासपात्रों की जंग में भाजपा और बसपा इस बार उत्तरप्रदेश की इस महत्वपूर्ण सीट को सत्तारुढ सपा से छिनने की कोशिश में है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्ततान सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को उतारने की बात स्पष्ट […]
इलाहाबाद : इलाहाबाद लोकसभा सीट पर जातिगत समीकरणों और पुराने विश्वासपात्रों की जंग में भाजपा और बसपा इस बार उत्तरप्रदेश की इस महत्वपूर्ण सीट को सत्तारुढ सपा से छिनने की कोशिश में है.
समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्ततान सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को उतारने की बात स्पष्ट की है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने पिछले चुनाव में इस सीट पर दूसरे स्थान पर रहे और ब्राह्मण उम्मीदवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है और 2014 के चुनाव में ओबीसी महिला को पार्टी प्रत्याशी बनाया है.
सपा और बसपा दोनों को चुनावी जंग में परास्त करने के इरादे से भाजपा ने इस बार इस सीट पर पूर्व सपा नेता और कारोबारी श्यामा चरण गुप्ता को उम्मीदवार बनाकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है.
गुप्ता पहले भाजपा में ही थे लेकिन बाद में सपा में चले गए थे और एक बार बांदा से सांसद भी रहे। लेकिन इस बार सपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा का दामन थामा और उन्हें टिकट मिल भी गया.