लखनऊः जम्मू-कश्मीर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दारोगा की गला काट कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक दरोगा सहजोर सिंह बिजनौर के थाना मंडावर स्थित बालावाली पुलिस चौकी के इनचार्ज थे. दरोगा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया.
इस खबर को भी पढ़ेंः VIDEO: डीएसपी की हत्या से गुस्से में महबूबा ने कहा- पुलिस के सब्र का बांध टूटा तो जिप्सी देखकर ही भागने लगेंगे लोग
आनन-फानन में जिला प्रशासन समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, दारोगा की लाश एक खेत में पड़ी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले को लूट के बाद हत्या या खनन माफियाओं से रंजिश मानते हुए इस केस की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि दारोगा की सर्विस रिवाॅल्वर भी गायब है. हालांकि, उनकी बाइक घटनास्थल से बरामद कर ली गयी है. दारोगा के शव के पास एक हथियार मिला है, जिस पर खून के धब्बे हैं. पुलिस को आशंका है कि इसी हथियार से दारोगा की हत्या की गयी है.
बताया जाता है कि 30 जून की रात अज्ञात बदमाशों ने गोपालपुर गांव के पास ही बंद पड़ी एक कांच की फैक्टरी के पास उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इंस्पेक्टर शहजोर सिंह पर तब हमला किया गया, जब वह मंडावर थाने से बालावली चौकी जा रहे थे.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल अपराध में करीब दोगुना वृद्धि हुई है. अखिलेश यादव की अगुवाईवाली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अप्रैल-मई में राज्य में मर्डर के 101, रेप के 41, डकैती के 3 और लूट के 67 केस सामने आये थे.
योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में इसी अवधि के दौरान इस साल मर्डर के 240, रेप के 179, डकैती के 20 और लूट के 273 केस दर्ज हुए हैं.