मुजफ्फरनगर : शराब माफिया से जुडे हुये शरारती तत्वों की कथित पत्थरबाजी में कम से कम आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. शरारती तत्वों ने यहां के खटोली शहर में अवैध तरीके से शराब बेचने के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये तीन लोगों को भी पुलिस हिरासत से छुडा लिया है.
पुलिस ने आज बताया कि आबकारी और पुलिस विभाग के एक दल द्वारा कल की गयी छापेमारी में तीन शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया था. बाद में माफियाओं से जुडे हुये शरारती तत्वों ने उन पर पत्थरबाजी शुरु कर दी और पुलिस हिरासत से तीन आरोपियों को छुडा लिया.
उन्होंने बताया कि घायल होने वालों में सब इंस्पेक्टर संजय वर्मा, महिला कांस्टेबल अर्चना, कांस्टेबल दिनेश, अनूप, विष्णु, विपिन, अजय शर्मा और रमण सिंह शामिल हैं और उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है जो अभी तक फरार हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने आम चुनाव के मद्देनजर शराब आपूर्ति के खिलाफ एक अभियान शुरु किया है.