लखनऊ का चुनाव मैं संभालूंगा: लालजी टंडन ने राजनाथ से कहा

लखनऊ: लखनउ से भाजपा के मौजूदा सांसद और वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने राजनीतिक हलकों में उनके रख को लेकर चल रही कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए उनके चुनाव संचालन की जिम्मेदारी अपने उपर लेने की घोषणा की है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय प्रभारी अमित शाह की उपस्थिति में आज यहां बूथ स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:51 PM

लखनऊ: लखनउ से भाजपा के मौजूदा सांसद और वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने राजनीतिक हलकों में उनके रख को लेकर चल रही कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए उनके चुनाव संचालन की जिम्मेदारी अपने उपर लेने की घोषणा की है.

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय प्रभारी अमित शाह की उपस्थिति में आज यहां बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टंडन ने कहा, ‘‘मैं कार्यकर्ताओं की तरफ से कह रहा हूं कि आप (राजनाथ) मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये पूरे देश का दौरा करें, यहां की पूरी व्यवस्था मैं स्वयं संभालूंगा.’’ टंडन के ऐलान का पार्टी कार्यकर्ताओं ने तालियों से स्वागत किया.इससे पूर्व, राजनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र में सत्तारढ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की विफलतायें गिनाते हुए कहा कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 दिन के भीतर महंगाई पर अंकुश लगा देने का वादा किया था. मगर आज महंगाई आसमान छू रही है.

यह दावा करते हुए कि भाजपा केवल सरकार बनाने के लिये नहीं बल्कि देश बनाने के लिये राजनीति करती है, सिंह ने गुजरात में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में हुए विकास की चर्चा की और कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के राज में गुजरात के विकास की बात राजीव गांधी फाउन्डेशन ने भी स्वीकार की है. यही नहीं, मोदी को वीजा न देने की बात कहने वाले अमेरिका की भी एक एजेंसी ने गुजरात के विकास की बात मानी है.’’ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय प्रभारी अमित शाह ने मौजूदा संप्रग सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए दावा किया कि जनता केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है. उन्होंने कहा कि आप बस लखनउ और उत्तर प्रदेश में पार्टी को शानदार जीत दिलवाने के काम में जुट जायें.

Next Article

Exit mobile version