मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस में सवार सर्राफ की हत्या

मेरठ: मेरठ-दिल्ली राजमार्ग पर थाना कंकरखेडा क्षेत्र में बस में सवार एक सर्राफ की हत्या कर लुटेरे आभूषणों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस लूट की बात से इंकार कर रही है. जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि मोदीनगर निवासी सर्राफ धीरज गोयल (35) पुत्र जयप्रकाश गोयल की मेरठ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 11:50 AM

मेरठ: मेरठ-दिल्ली राजमार्ग पर थाना कंकरखेडा क्षेत्र में बस में सवार एक सर्राफ की हत्या कर लुटेरे आभूषणों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस लूट की बात से इंकार कर रही है.

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि मोदीनगर निवासी सर्राफ धीरज गोयल (35) पुत्र जयप्रकाश गोयल की मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में संतोषी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर मोदी नगर जाने वाली सिटी बस में सवार हुए थे.उन्होंने बताया कि जिटौली फाटक पर पहुंचने पर बस में धीरज के बगल में बैठे युवक ने धीरज के पेट में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जैसे ही बस चालक ने बस रोकी, हमलावर बस से उतर कर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची कंकरखेडा पुलिस ने खून से लथपथ धीरज को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस बस में दो लुटेरों समेत कुल छह यात्री सवार थे.

उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि धीरज की हत्या लूट का विरोध करने पर की गई है. उनका यह भी कहना है कि लुटेरे धीरज से करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग छीन कर ले गए हैं.प्रवक्ता के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने मृतक के साथ लूटपाट नहीं की थी. वे केवल उनकी हत्या के इरादे से आए थे. हत्या की वजह मालूम नहीं हो सकी है क्योंकि मृतक के परिवार वाले किसी से रंजिश नहीं होना बता रहे हैं. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version