कैदी की मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस दल पर हमला, चौकी फूंकी

बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में आज जेल ले जाते वक्त पुलिस वाहन में एक आरोपी की संदिग्ध हालात में मृत्यु से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और एक चौकी में आग लगा दी. संघर्ष के दौरान गोलियां भी चलायी गयीं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2014 6:46 PM

बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के बिसौली क्षेत्र में आज जेल ले जाते वक्त पुलिस वाहन में एक आरोपी की संदिग्ध हालात में मृत्यु से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और एक चौकी में आग लगा दी. संघर्ष के दौरान गोलियां भी चलायी गयीं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में हरविन्दर सिंह नामक व्यक्ति को कल गांव के लोगों ने भैंस चोरी के आरोप में पकडकर पुलिस के हवाले किया था. आज उसे अदालत में पेश किये जाने के बाद बदायूं जिला कारागार लाया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि जेल ले जाये जाते समय सिंह की पुलिस वाहन में अज्ञात कारणों से मौत हो गयी. पुलिस उसे बिसौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सक्सेना ने बताया कि सिंह की मौत की खबर मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस दल को घेर लिया और एक दारोगा तथा तीन आरक्षियों को बहुत मारा पीटा और उनकी जीप में आग लगा दी.

उन्होंने बताया कि नाराज ग्रामीणों ने पास में ही स्थित एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. सक्सेना ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश शुरु कर दी. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलने की आवाज भी सुनायी दी. पुलिस की हालात को काबू में करने की कोशिश जारी है.

Next Article

Exit mobile version