वाजपेयी ने राजनाथ को भेजा अंगवस्त्र: जिसे धारण करके करेंगे नामांकन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता और लखनउ लोकसभा सीट से 1991 से 2009 तक पांच बार सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में इस सीट से उम्मीदवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को अंगवस्त्र भेजकर अपना आशीर्वाद दिया है. पार्टी के नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 7:59 PM

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता और लखनउ लोकसभा सीट से 1991 से 2009 तक पांच बार सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में इस सीट से उम्मीदवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को अंगवस्त्र भेजकर अपना आशीर्वाद दिया है.

पार्टी के नगर समन्वयक जयप्रकाश चतुर्वेदी ने आज यहां बताया, ‘‘राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने लखनउ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को अंगवस्त्र भेजकर अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी हैं.’’ चतुर्वेदी ने बताया, ‘‘बाजपेयी जी के अनन्य सहयोगी शिवकुमार उनका भेजा अंगवस्त्र लेकर कल लखनउ पहुंचंेगे और मौजूदा सांसद एवं लखनउ के चुवाव प्रभारी लालजी टंडन के साथ पार्टी के हजरतगंज चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता भी करेंगे.’’उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह पांच अप्रैल को वाजपेयी की तरफ से आशीर्वाद स्वरुप मिले अंगवस्त्र धारण करके अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version