सपा उम्मीदवार चौरसिया ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
वाराणसी: वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कैलाश चौरसिया ने प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी वैसा ही करने की चुनौती दी है. चौरसिया ने कहा ‘‘यह धार्मिक नगरी है..यहां चुनाव लडने […]
वाराणसी: वाराणसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कैलाश चौरसिया ने प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी वैसा ही करने की चुनौती दी है.
चौरसिया ने कहा ‘‘यह धार्मिक नगरी है..यहां चुनाव लडने के लिए किसी पद पर रहने की जरुरत नहीं है..मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज दिया है.’’उन्होंने कहा ्र ‘‘मैं एक साधारण उम्मीदवार की तरह लडना चाहता हूं और लडूंगा. मैं भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मांग करता हूं कि वे भी गुजरात के मुख्यमंत्री का पद छोडकर सामान्य उम्मीदवार के रुप में मैदान में आयें.’’ सपा उम्मीदवार चौरसिया ने यह भी कहा कि मोदी से मेरी यह मांग भी है कि वे दो सीटों की बजाय केवल वाराणसी से ही चुनाव लडें.