एनआरएचएम घोटाला:कुशवाहा की करोड़ों की संपत्ति जब्त

नयी दिल्ली:करोड़ों रूपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा एवं अन्य की 60 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार बड़ा कदम उठाते हुये यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि कुशावाहा के खिलाफ मामलों की सीबीआई जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 10:12 AM

नयी दिल्ली:करोड़ों रूपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा एवं अन्य की 60 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहली बार बड़ा कदम उठाते हुये यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि कुशावाहा के खिलाफ मामलों की सीबीआई जांच कर रही है और उनकी उत्तरप्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना को लागू करने में कथित तौर पर सरकारी कोष के शोधन एवं भ्रष्टाचार में अहम भूमिका मानी जा रही है.

ईडी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने बसपा के पूर्व नेता और पूर्व मायावती सरकार में परिवार कल्याण मंत्री कुशवाहा और उनके सहयोगी एवं इस मामले में सह आरोपी आर पी जायसवाल के नाम पर कई फ्लैट एवं भूमि को जब्त कर लिया. सूत्रों ने कहा कि सम्पत्ति धन शोधन कानून की आपराधिक प्रावधानों के तहत जब्त की गई है जो लखनऊ, बांदा, नोएडा और दिल्ली में स्थित है.

Next Article

Exit mobile version