गुजरात दंगो के लिये नरेन्द्र मोदी दोषी : मायावती

सहारनपुरः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुजरात दंगो के लिये नरेन्द्र मोदी को दोषी मानते हुए कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बन गये पूरा देश दंगो की चपेट मे आ जायेगा. मायावती ने मुस्लिमों से विशेष रुप से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री न बनने मे योगदान करने का आहवान करते हुए बसपा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 8:14 PM

सहारनपुरः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुजरात दंगो के लिये नरेन्द्र मोदी को दोषी मानते हुए कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बन गये पूरा देश दंगो की चपेट मे आ जायेगा.

मायावती ने मुस्लिमों से विशेष रुप से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री न बनने मे योगदान करने का आहवान करते हुए बसपा को ही एकमात्र विकल्प बताया. मायावती आज सहारनपुर मे मल्हीरोड रोड पर बसपा के प्रत्याशी तथा सासंद जगदीश राणा के समर्थन मे आयोजित रैली को सम्बोधित कर रही थीं. उन्हांेने कहा कि काग्रेस ओर भाजपा पूंजीपतियो के चंदे से चुनाव जीतती है और चुनाव जीतने पर इनकी सरकारें आम जनता की नही बल्कि पूंजीपतियो के स्वार्थ की पूर्ति मे भागीदारी करती है.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुजफरनगर ओर शामली के दंगो के लिये उत्तर प्रदेश की सपा सरकार को जिम्मेदार माना है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि उत्तरप्रदेश में बसपा शासन काल मे उन्होंने केंद्र से सच्चर कमेटी लागू करने, उत्तर प्रदेश के लिये अतिरिक्त सहायता पैकेज, उत्तर प्रदेश में हाइकोर्ट खण्डपीठ की स्थापना, 17 अति पिछडी जातियों को एससी का कोटा बढाकर उसमें शामिल करने को कई पत्र लिखे किन्तु कांग्रेस ने उन पर कोई कार्यवाही नही की.

Next Article

Exit mobile version