मोदी पीएम बने तो होंगे दंगे:मायावती

लखीमपुर खीरी:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए जनता को आगाह किया कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश दंगों की आग में झोंक दिया जायेगा. मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा ने उन मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का दावेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 6:42 AM

लखीमपुर खीरी:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए जनता को आगाह किया कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश दंगों की आग में झोंक दिया जायेगा. मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि भाजपा ने उन मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है जिनके मुख्यमंत्रित्व काल में गुजरात सबसे भयंकर दंगों की आग में झुलसा था.

उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है और गुंडों तथा माफिया तत्वों का राज है. मुजफ्फरनगर और शामली के दंगों के लिए सपा को भी जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि इन दंगों से सबसे ज्यादा मुसलिम समुदाय को नुकसान हुआ है. मायावती ने मुसलमानों का आह्वान किया कि वे अपने वोट को बंटने ना दें, क्योंकि मत विभाजन होने से भाजपा को ही फायदा होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए मुसलमान एकजुट होकर बसपा को वोट दें.

बसपा प्रमुख ने कांग्रेस और भाजपा पर उत्तर प्रदेश, अल्पसंख्यकों, पिछडों तथा दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि भाजपा ने केंद्र में अपने छह साल के कार्यकाल में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की दशा सुधारने के लिए कुछ नहीं किया.’

Next Article

Exit mobile version