आजम खान के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण को लेकर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के विवादित मंत्री आजम खान के खिलाफ शामली जिले में उनके कथित नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर एक नया मामला दर्ज हुआ है. जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आठ अप्रैल को जलालाबाद क्षेत्र में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणियों को लेकर खान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 1:31 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के विवादित मंत्री आजम खान के खिलाफ शामली जिले में उनके कथित नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर एक नया मामला दर्ज हुआ है. जिला मजिस्ट्रेट एनपी सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आठ अप्रैल को जलालाबाद क्षेत्र में एक चुनावी रैली में की गई टिप्पणियों को लेकर खान के खिलाफ कल थाना भवन में एक मामला दर्ज किया गया.

खान ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कथित रुप से निशाना साधते हुए कहा था, उनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हैं और आपको इस तरह के किसी व्यक्ति को देश पर शासन नहीं करने देना चाहिए. सिंह ने कहा कि यह मामला चुनाव आयोग के निर्देश पर दर्ज किया गया. अधिकारियों ने वीडियो फुटेज की जांच की और उनकी टिप्पणियों को आपत्तिजनक पाया.

आजम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया. गाजियाबाद पुलिस ने कल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के करीबी आजम के खिलाफ करगिल युद्ध को लेकर कथित आपत्तिजनक भाषण को लेकर मामला दर्ज किया था. सात अप्रैल को खान ने मुस्लिम बहुल मसूरी क्षेत्र में पार्टी की रैली में कहा था कि करगिल की चोटी हिन्दुओं ने नहीं बल्कि मुस्लिमों ने जीती थी.

मोदी की निंदा करते हुए आजम ने कहा था, जब नरेंद्र मोदी से 2002 के दंगों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई कुत्ता किसी कार के पहिए के नीचे आता है तो वह बहुत दुखी होते हैं. हमें (मुस्लिमों) कुत्ते का बच्चा किसने कहा, मोदी ने. खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नौ अप्रैल को एक चुनावी भाषण में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने का भी मामला दर्ज हुआ था.खान ने अपने भाषण में कथित रुप से कहा था, देश को एक हत्यारे के हाथों में नहीं दिया जाना चाहिए. मुजफ्फरनगर के हत्यारों से बटन दबाकर बदला लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version