यूपी : गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद 2 लुटेरे गिरफ्तार, कांस्टेबल घायल

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में बंदूक दिखा कर यहां खरहेरा के नजदीक एक कार लूटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले यहां एक मुठभेड़ हुई जिसमें एक कांस्टेबल और एक आरोपी घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक (शहर) आकाश तोमर ने बताया कि साहिबाबाद के जनकपुरी निवासी एक नागरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 10:36 AM

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में बंदूक दिखा कर यहां खरहेरा के नजदीक एक कार लूटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले यहां एक मुठभेड़ हुई जिसमें एक कांस्टेबल और एक आरोपी घायल हो गये.

पुलिस अधीक्षक (शहर) आकाश तोमर ने बताया कि साहिबाबाद के जनकपुरी निवासी एक नागरिक सुरेन्द्र सिंह ने 100 नंबर पर फोन कर सूचित किया कि बाइक सवार आरोपियों ने उसकी कार लूट ली. उन्होंने बताया कि मैसेज वायरलेस पर प्रसारित हुआ और लोनी रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर जांच शुरू की गयी. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान जब पुलिस की एक टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया तो वह तेज गति में भागने लगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इसका पीछा किया और सिकंदरपुर गांव में एक जंगल के नजदीक कार को रोक लिया. खुद को घिरा हुआ देख आरोपियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलायी और एक आरोपी घायल हो गया. एसपी ने बताया कि गोलीबारी में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार भी घायल हो गये. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल फोन आदि जब्त कियेगये हैं.

Next Article

Exit mobile version