12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला प्रत्याशी की सुरक्षा करेंगी महिला पुलिसकर्मी

लखनऊ:लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरने वाली महिला उम्मीदवारों की सुरक्षा में अब महिला पुलिसकर्मी भी तैनात होंगी. इनकी तैनाती पुरुष सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त होगी. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये फैसले के आधार पर संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और जनपदों के […]

लखनऊ:लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरने वाली महिला उम्मीदवारों की सुरक्षा में अब महिला पुलिसकर्मी भी तैनात होंगी. इनकी तैनाती पुरुष सुरक्षाकर्मियों के अतिरिक्त होगी. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये फैसले के आधार पर संयुक्त निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और जनपदों के पुलिस प्रमुखों को पत्र भेजकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. अभी तक चुनाव में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के साथ पुरु ष सुरक्षाकर्मी ही तैनात होते रहे हैं.

इसकी वजह से महिला उम्मीदवारों को कई मौकों पर असहज स्थिति से दो-चार होना पड़ता था. महिला उम्मीदवारों को इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार लोक सभा चुनाव में भाग लेने वाली महिला उम्मीदवारों को पुरुष सुरक्षाकर्मियों के साथ ही महिला सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों निर्णय लिया था. प्रदेश के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में जिलाधिकारियों और जिलों के पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को महिला उम्मीदवारों के साथ पुरुष सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त कम से कम एक महिला सुरक्षा कर्मी को तैनात करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें