यूपी में किसान ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 40 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आज बताया कि राजकुमार जिले के जनसठ इलाके के जटवारा गांव का किसान था. पुलिस के मुताबिक कल जब वह अपने घर पर अकेला था तभी उसने खुद को […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 40 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आज बताया कि राजकुमार जिले के जनसठ इलाके के जटवारा गांव का किसान था. पुलिस के मुताबिक कल जब वह अपने घर पर अकेला था तभी उसने खुद को गोली मार ली थी.
पुलिस ने यह भी बताया कि राजकुमार गहरी निराशा में था और संभवत: इसके कारण ही उसने आत्महत्या जैसा बडा कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. इस बीच, एक अन्य मामले में भेंसी गांव में रेल की पटरियों पर एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अनिल कुमार (30) के रुप में हुई है. वह लापता बताया जा रहा था. पुलिस ने अनिल कुमार के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.