यूपी : मारे गये भाजपा नेता के परिवार को धमकी देने के मामले में 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : भाजपा के मारे गये नेता के परिवार को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नेता के परिवार को हत्या का मामला वापस लेने के लिए कथित तौर पर धमकी दी गयी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक स्थानीय भाजपा नेता राजा बाल्मीकि की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 10:31 AM

मुजफ्फरनगर : भाजपा के मारे गये नेता के परिवार को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नेता के परिवार को हत्या का मामला वापस लेने के लिए कथित तौर पर धमकी दी गयी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक स्थानीय भाजपा नेता राजा बाल्मीकि की पांच अप्रैल को खतौली शहर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

एक अधिकारी ने बताया कि बाल्मीकि के पिता बाबूलाल ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसपर और उसके परिवार के सदस्यों पर उनके खिलाफ दायर मामला वापस लेने का दबाव बनाया या गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. शिकायत के आधार पर आरोपी और चार अन्य लोग राजू, गौरव, विपिन और दानिश के खिलाफ एक मामला दायर किया गया है और इस सिलसिले में कल उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें… दुष्कर्म मामला : पूर्व बसपा सांसद के बेटे समेत 4 युवकों को उम्रकैद की सजा

Next Article

Exit mobile version