आजम खान के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज
बिजनौर: विवादों से घिरे रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी जिले के नेहतौर इलाके में एक चुनावी रैली के दौरान कथित रुप से उत्तेजक भाषण देने के लिए दर्ज की गयी. पुलिस ने आज बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार […]
बिजनौर: विवादों से घिरे रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी जिले के नेहतौर इलाके में एक चुनावी रैली के दौरान कथित रुप से उत्तेजक भाषण देने के लिए दर्ज की गयी.
पुलिस ने आज बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कल नेहतौर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की. खान पर 11 अप्रैल को दिए अपने भाषण में सांप्रदायिक भावनाएं भडकाने और धार्मिक आधार पर संप्रदायों को बांटने की कोशिश करने का आरोप है.
वीडियो फुटेज देखने के बाद सिंह ने खान और सपा उम्मीदवार यशवीर सिंह के प्रतिनिधि राजवर्धन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, द्वेष या दुर्भावना पैदा करने या बढाने वाले बयान) और 125 (जन प्रतिनिधित्व अधिनियम) एवं अन्य के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
इससे पहले 8 अप्रैल को जिले के जलालाबाद इलाके में एक चुनावी रैली में टिप्पणी के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ शनिवार को थाना भवन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.खान ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमला करते हुए कहा था, ‘‘उनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हैं और आपको इस तरह के किसी व्यक्ति को देश पर शासन करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.’’