मतदान नहीं कर पाया, तो कर लिया आत्मदाह!
लखनऊ : क्या कोई व्यक्ति मतदान नहीं करने के दुख में आत्मदाह कर सकता है? अगर आपको यह बात झूठ लग रही है, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आंवला के देवचरा स्थित रामभरोसे लाल इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के सामने एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा ही किया है. बरेली-बदायूं मार्ग […]
लखनऊ : क्या कोई व्यक्ति मतदान नहीं करने के दुख में आत्मदाह कर सकता है? अगर आपको यह बात झूठ लग रही है, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आंवला के देवचरा स्थित रामभरोसे लाल इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के सामने एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा ही किया है.
बरेली-बदायूं मार्ग पर स्थित कॉलेज में नशे में आये हरि सिंह ने हंगामा शुरू कर दिया.उन्होंने बताया कि हरि एक पार्टी विशेष को वोट डालने के लिए कह रहा था.चूंकि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था, अत: उसे वोट नहीं डालने दिया गया, जिसके बाद उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।
हरि सिंह की पत्नी ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि वोट नहीं डाल पाने के कारण वह काफी झुब्ध हो गये थे और घर से मिट्टी का तेल लेकर मतदान केंद्र के सामने खुद को आग लगा ली.
सीएमओ यादव ने बताया कि युवक को गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी.उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, शायद इसी से क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी की.पुलिस मामले की जांच कर रही है.