मुलायम ने कहा, मोदी राज में सबसे अधिक किसान आत्महत्या
हरदोई: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के विकास के दावे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी के राज्य गुजरात में सात हजार किसानों को आत्महत्या करनी पडी है. सपा मुखिया ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित […]
हरदोई: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के विकास के दावे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मोदी के राज्य गुजरात में सात हजार किसानों को आत्महत्या करनी पडी है.
सपा मुखिया ने आज यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में सबसे मंहगी खाद गुजरात में बिक रही है. वहां मोदी के राज में 7000 से अधिक किसानों को आत्महत्या करनी पडी.’मुलायम ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में कहा कि देश में सबसे खराब हालत मुसलमानों की है और सपा छोडकर कोई भी राजनीतिक दल उनकी दशा सुधारने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रहा.
सपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि केवल उनकी पार्टी ही मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोक सकती है. उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा अथवा कांग्रेस को बहुमत मिलने वाला नहीं है. तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें सपा सबसे बडी पार्टी होगी.मुलायम ने मुसलमानों को आरक्षण दिये जाने का वादा दोहराया और सरकारी कर्मचारियों की अवकाश प्राप्ति की उम्र बढाये जाने तथा किसानों को ब्याज रहित कर्ज दिये जाने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने अपने पुत्र अखिलेश के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और दावा किया कि दो साल के भीतर ही चुनाव में किये गये अधिकांश वादे पूरे कर दिये गये है. मुलायम ने अखिलेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हालांकि दूसरे राज्य भी उत्तर प्रदेश की नकल कर रहे हैं. मगर बावजूद इसके इतनी अच्छी योजनाएं शुरु नहीं कर पा रहे है.’’