मायावती बोलीं,मोदी का बयान ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ जैसा
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने नरेन्द्र मोदी के इस बयान को ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ को चरितार्थ करने वाला बताया है केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर ‘संसद भी अपराधियों से मुक्त हो जाएगी’. मायावती ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश की […]
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने नरेन्द्र मोदी के इस बयान को ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ को चरितार्थ करने वाला बताया है केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर ‘संसद भी अपराधियों से मुक्त हो जाएगी’. मायावती ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की आये दिन की जाने वाली गलतबयानी से सावधान रहना चाहिये. मोदी ने कल हरदोई में एक जनसभा में कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर ‘संसद भी अपराधियों से मुक्त’ हो जाएगी, जबकि उनका यह बयान ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ के समान है.
उन्होंने कहा ‘‘सच्चाई यह है कि खुद मोदी की ही पार्टी में दागी, बागी, भ्रष्ट तथा आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की भरमार है, जिसे लेकर भाजपा में ही रोष व्याप्त है. ऐसे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी को ऐसा बचकाना बयान देने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिये था.’’ मायावती ने कहा ‘‘कल उसी जनसभा में मोदी ने कहा था कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने बसपा की नेता को ताज कारीडोर और आय से अधिक सम्पत्ति के प्रकरण की आड में अपनी सरकार बचाने के लिये पांच साल तक अपने पीछे लगाकर रखा था. दरअसल सच्चाई यह है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने ही मुझे इन दोनों फर्जी मामलों में सीबीआई का दुरुपयोग करके फंसाया था. बाद में उच्चतम न्यायालय से हमें न्याय मिला.’’