केजरीवाल ने वाराणसी से किया नामांकन

लखनऊ : वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले केजरीवाल नेरोड शो किया. रोड शो लहुराबीर चौराहे के शुरू होकर कचहरी पर खत्म हुई. माना जा रहा है कि केजरीवाल के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2014 9:26 AM

लखनऊ : वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले केजरीवाल नेरोड शो किया. रोड शो लहुराबीर चौराहे के शुरू होकर कचहरी पर खत्म हुई.

माना जा रहा है कि केजरीवाल के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों में वाराणसी का एक चाय वाला भी होगा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता उनके साथ रहेंगे. छठे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले होने वाले इस नामांकन पर सबकी नजर रहेगी. वहीं खबर है कि नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं.

केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेठी के लोगों को छला है. लोग इस उम्मीद में परिवार के सदस्य को चुनते रहे कि उनके चुनाव क्षेत्र का विकास होगा. आप नेता ने कहा, ऐसा कुछ नहीं हुआ और वे खुद को छला महसूस कर रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा, वे (अमेठी के लोग) उन्हें नहीं देख पाते है. वे सिर्फ आसमान में उडता उनका हेलीकॉप्टर देखते हैं. आप नेता ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि यह वाराणसी में नहीं हो कि आपको आसमान में उडता कोई हेलीकॉप्टर दिखाया जाए और बताया जाए कि आपका नेता (मोदी) वहां है…आप ही फैसला करें कि क्या आप हेलीकॉटर लोकतंत्र चाहते हैं या कोई ऐसा शख्स जो गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले जाता हो. केजरीवाल यहां से मोदी के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version