सबका मुकाबला भाजपा से जबकि भाजपा का मुकाबला बसपा से

कानपुर : कानपुर लोकसभा सीट पर किस पार्टी का किस पार्टी से मुकाबला है यह कहना कठिन है क्योंकि जहां एक तरफ सभी पार्टियों के नेता अपना मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी से मान रहे है वहीं जोशी अपना मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के सलीम अहमद से मान रहे है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 1:07 PM

कानपुर : कानपुर लोकसभा सीट पर किस पार्टी का किस पार्टी से मुकाबला है यह कहना कठिन है क्योंकि जहां एक तरफ सभी पार्टियों के नेता अपना मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी से मान रहे है वहीं जोशी अपना मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के सलीम अहमद से मान रहे है. यहां सबसे मजेदार बात यह है कि बसपा प्रत्याशी अहमद को केवल भाजपा प्रत्याशी जोशी ही अपनी टक्कर में मान रहे हैं जबकि अन्य दलों के प्रत्याशी बसपा को गंभीरता से ही नही ले रहे है यहां तक कि शहर के चुनावी जानकार भी बसपा को चौथे नंबर पर मान कर चल रहे है.

तीन बार से कांग्रेस के सांसद और कोयला मंत्री तथा चौथी बार एक बार फिर मैदान में उतरे श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस सवाल के जवाब में कहा कि केवल और केवल भारतीय जनता पाटी्र्र से उनका मुकाबला है लेकिन साथ ही साथ वह यह भी जोड देते है कि शहर में कराये गये विकास कार्यो के कारण जोशी उनके आगे कही ठहर नही रहे है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी से जब इस बाबत सवाल किया गया कि उनका मुकाबला इस चुनाव में कानपुर में किस से है तो वह तपाक से बोले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सलीम अहमद से. इतना कह कर वह हंसने लगे. उनसे पूछा गया कि क्या आप कांग्रेस से मुकाबला नहीं मानते है तो उन्होंने कहा कि अरे एक बार आप से कह तो दिया कि सलीम अहमद से.

Next Article

Exit mobile version