11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश-डिंपल के हेलीकॉप्टर से चील टकराई, बाल-बाल बचे

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव हेलीकाप्टर से पक्षी टकरा जाने की घटना में बाल-बाल बच गये और पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी तथा चाचा लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव कल शाम सैंफई से लखनऊ लौट […]

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव हेलीकाप्टर से पक्षी टकरा जाने की घटना में बाल-बाल बच गये और पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी तथा चाचा लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव कल शाम सैंफई से लखनऊ लौट रहे थे. उनके हेलीकाप्टर को लखनऊ के ला-मार्टीनियर कालेज मैदान पर उतरना था.

लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के नजदीक करीब तीन हजार फुट की ऊंचाई पर एक चील उनके हेलीकाप्टर के शीशे से टकरा गयी जिससे शीशा चटक गया. उन्होंने बताया कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी.

मामला मुख्यमंत्री से जुडा होने के कारण हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी. बहरहाल, हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उतरने पर एटीसी और हवाई अड्डा प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें