अखिलेश ने किया वाड्रा का परोक्ष रुप से बचाव, कहा-ध्यान भटका रही है भाजपा

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा के हमलों के शिकार हो रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा का परोक्ष रुप से बचाव करते हुए भाजपा पर इस मामले को तूल देकर जनता का ध्यान गम्भीर मुद्दों से हटाने का आरोप लगाया. अखिलेश ने जैदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 1:43 PM

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा के हमलों के शिकार हो रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा का परोक्ष रुप से बचाव करते हुए भाजपा पर इस मामले को तूल देकर जनता का ध्यान गम्भीर मुद्दों से हटाने का आरोप लगाया.

अखिलेश ने जैदपुर में सपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में आयोजित जनसभा में वाड्रा का परोक्ष रुप से बचाव करते हुए, बिना किसी का नाम लिये कहा, ‘‘जमीन सौदे के मुद्दे को भाजपा इतना तूल दे रही है. यह कोई बहुत बडी बात नहीं है. कौन सी पार्टी ऐसी है जिसने सरकार बनाने पर क्षेत्र के विकास की परियोजनाएं लगाने के वास्ते कम्पनियों को जमीन नहीं दी. इसमें कोई बात नहीं है.

भाजपा इस मामले को तूल देकर जनता का ध्यान अन्य चीजों से हटा रही है.’’ हालांकि, उन्होंने अगले ही पल यह भी कहा, ‘‘हमने अपने प्रदेश में जमीन के अधिग्रहण के लिये नियम बना रखा है. हमारे राज्य में किसान की जमीन ना तो जबर्दस्ती ली जा सकती है और ना ही कर्ज के कारण उसकी जमीन नीलाम की जा सकती है.’’अखिलेश का यह बयान भाजपा द्वारा राजस्थान में वाड्रा-डीएलएफ जमीन सौदे को लेकर कांग्रेस का चौतरफा घेराव किये जाने के बीच आया है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘अभी आप लोग मोदी का फुल फार्म नहीं जानते. इसका पूरा मतलब है- मॉडल आफ डिवाइडिंग इंडिया. मोदी देश को जात-पात और सम्प्रदाय के आधार पर बांटना चाहते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version