पटरी से उतरी हावडा-देहरादून एक्सप्रेस,छह घायल हुए

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर स्थित जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पास आज हावडा-देहरादून एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गयीं. इस दुर्घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गये. थानाध्यक्ष सी. बी जैसल ने बताया कि हावडा से देहरादून जा रही 3009 अप हावडा-देहरादून एक्सप्रेस की एक बोगी का पहिया जाफरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 5:21 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर स्थित जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पास आज हावडा-देहरादून एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गयीं. इस दुर्घटना में कम से कम छह लोग घायल हो गये.

थानाध्यक्ष सी. बी जैसल ने बताया कि हावडा से देहरादून जा रही 3009 अप हावडा-देहरादून एक्सप्रेस की एक बोगी का पहिया जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पास निकल जाने से आठ बोगियां पटरी से उतर गयीं.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब छह लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि कि अप लाइन पर यातायात बंद है. पटरियों की मरम्मत का काम जारी है. रात तक यातायात सामान्य होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version