यूपी : छह साल के मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर :यूपीमें शाहजहांपुरके निगोही कस्बे में एक युवक द्वारा घर के बाहर खेल रहे बच्चे के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. निगोही थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने आज बताया कि कस्बे का एक छह वर्षीय मासूम बच्चा कल शाम को मोहल्ले के बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 6:24 PM

शाहजहांपुर :यूपीमें शाहजहांपुरके निगोही कस्बे में एक युवक द्वारा घर के बाहर खेल रहे बच्चे के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. निगोही थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने आज बताया कि कस्बे का एक छह वर्षीय मासूम बच्चा कल शाम को मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था. शाम करीब सात बजे बच्चे के पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर पास के सरसों के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद बच्चा घर पहुंचा और जानकारी परिजनों को दी.

शर्मा ने बताया कि आज सुबह परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें… महिलासे छेड़खानी के मामले में दिल्ली पावर कॉर्पोरेशन का इंजीनियर गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version