नेट बैंकिंग के जरिये ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने नेटबैंकिंग के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गये हैं और उनसे कुल एक लाख 62 हजार 700 रुपये की नकदी एवं एक कार बरामद की गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 9:25 PM

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने नेटबैंकिंग के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गये हैं और उनसे कुल एक लाख 62 हजार 700 रुपये की नकदी एवं एक कार बरामद की गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया, हरियाणा के पलवल जनपद निवासी विजय पुत्र चंद्रवीर (गांव घोडी, थाना चांदहट), सुखविंदर पुत्र धर्मवीर सिंह (गांव मीतरौल, थाना सदर) तथा अलीगढ़ के दीनदयाल पुर थाना हरदुआगंज निवासी मुकुल पुत्र रेशम पाल ने कौशलेंद्र नामक व्यक्ति को नेटबैंकिंग के जरिये लाखों रुपये का चूना लगा दिया था. जिससे कारण वह उनकी तलाश में था.

उन्होंने बताया, उसे जैसे ही पता चला कि ये लोग आज एक कार में मोटी रकम लेकर किसी और फिराक में कोसीकलां की ओर जा रहे हैं, तो उसने पुलिस को इत्तिला दे दी. पुलिस ने चेकिंग कर कार को पकड़ लिया. वादी कौशलेंद्र इस मामले में पहले ही भादंवि की धारा 406ा120 व आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा कायम करा चुका है. एसएसपी ने बताया, तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किये जाने के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version