जदयू वाराणसी में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेगी
लखनऊ : बिहार में सत्तारुढ़ जदयू ने आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को समर्थन करने का निर्णय लिया है. वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जदयू कांग्रेस और भाजपा का विरोध करती है इसलिए उनकी पार्टी ने […]
लखनऊ : बिहार में सत्तारुढ़ जदयू ने आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को समर्थन करने का निर्णय लिया है. वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जदयू कांग्रेस और भाजपा का विरोध करती है इसलिए उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता को मजबूती देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई के लिए जदयू गैर भाजपा और गैर कांग्रेस दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही है. जदयू के एक अन्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि वाराणसी की जदयू की इकाई ने आप उम्मीदवार को समर्थन करने का प्रस्ताव रखा था जिसे पार्टी नेतृत्व ने स्वीकर कर लिया.
उन्होंने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी महासचिव के सी त्यागी केजरीवाल के पक्ष में वाराणसी जाकर केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे. वाराणसी में नरेंद्र मोदी का मुख्य रुप से मुकाबला अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय है.