तीसरा मोर्चा बनाएगा अगली सरकार : अखिलेश यादव
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में अगली सरकार तीसरा मोर्चा द्वारा बनाई जाएगी और इसमें समाजवादी पार्टी अहम भूमिका निभाएगी. इलाहाबाद और समीपवर्ती भदोही सीट से सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिले के दूरस्थ गंगापार क्षेत्र में रैलियों को संबोधित कर रहे अखिलेश ने कहा कई राज्यों में […]
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में अगली सरकार तीसरा मोर्चा द्वारा बनाई जाएगी और इसमें समाजवादी पार्टी अहम भूमिका निभाएगी. इलाहाबाद और समीपवर्ती भदोही सीट से सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जिले के दूरस्थ गंगापार क्षेत्र में रैलियों को संबोधित कर रहे अखिलेश ने कहा कई राज्यों में छोटे दल चुनाव मैदान में हैं.
उन्होंने कहा ये सभी छोटे दल चुनाव के बाद एकजुट होंगे और तीसरा मोर्चा मजबूत होगा तथा देश में अगली सरकार बनाएगा. पार्टी सदस्यों को कडी मेहनत करने का निर्देश देते हुए अखिलेश ने कहा हमें यथासंभव अधिकाधिक सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित करनी होगी ताकि अगली सरकार के गठन में हम अहम भूमिका निभा सकें.
उन्होंने कहा देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते उप्र को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनाने के लिए तीसरे मोर्चे को कांग्रेस के समर्थन की संभावना से इंकार किया था.पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, विकास के गुजरात मॉडल को खारिज करते हुए अखिलेश मोदी पर बरसे और कहा कि राज्य में उनकी दो साल पुरानी सरकार का कामकाज कहीं ज्यादा बेहतर है.