शादी से इन्कार करने पर युवक ने युवती को गोलियों से भूना, मौत

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में एक युवक ने शादी से इन्कार करने पर एक युवती की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी बहन को घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने आज यहां बताया कि लवली मिश्रा उर्फ ईलू (18) नामक युवती शिक्षा ग्रहण करने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 1:07 PM

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में एक युवक ने शादी से इन्कार करने पर एक युवती की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी बहन को घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने आज यहां बताया कि लवली मिश्रा उर्फ ईलू (18) नामक युवती शिक्षा ग्रहण करने के लिये सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित रामनाथ कॉलोनी में अपने चाचा श्यामवीर मिश्रा के पास रह रही थी. उसके गांव खेड़ा जलालपुर का रहने वाले अमित ईलू पर शादी का दबाव बना रहा था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल शाम अमित अपने भाई सुमित और दो बहनों के साथ ईलू के घर आया और शादी करने का दवाब बनाने लगा. लड़की ने शादी से साफ इन्कार कर दिया, तो अमित ने उस पर तमंचे से गोली चला दी. ईलू की बड़ी बहन नीरज उसे बचाने आयी, तो उसे भी गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर हमलावर और उसके भाई-बहन भाग गये. प्रकाश ने बताया कि गोली लगने से ईलू की मौत हो गयी. घायल नीरज ने बताया कि उसने यूपी-100 पर बात करने का बार-बार प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगा. बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version