उत्तर प्रदेश में थम गयी है ‘मोदी लहर’ : अखिलेश

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि बहुप्रचारित ‘मोदी लहर’ उत्तर प्रदेश में थम गयी है और सपा को राज्य में कराये गये विकास कार्यो का फायदा लोकसभा चुनाव में निश्चित रुप से मिलेगा.अखिलेश ने जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्रों से सपा प्रत्याशी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 6:12 PM

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि बहुप्रचारित ‘मोदी लहर’ उत्तर प्रदेश में थम गयी है और सपा को राज्य में कराये गये विकास कार्यो का फायदा लोकसभा चुनाव में निश्चित रुप से मिलेगा.अखिलेश ने जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्रों से सपा प्रत्याशी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दौर से लेकर अब तक हुए दौर में सपा हर जगह आगे रही है और तथाकथित ‘मोदी लहर’ का उत्तर प्रदेश में असर थम गया है. इसके पीछे प्रदेश सरकार की दो साल की मेहनत और विकास का हाथ रहा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बडा प्रदेश है. यहीं से देश के भविष्य का निर्माण होगा. देश में लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे. अखिलेश ने कहा विरोधी दल अनर्गल बातें करके सपा के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं लेकिन जनता विकास और प्रदेश सरकार के कार्यो की सराहना कर रही है. इसका लाभ संसदीय चुनाव परिणाम में निश्चित तौर पर नजर आएगा. उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘बुआजी की सरकार में तमाम घोटाले हुए. बसपा सरकार में पत्थरों और स्मारकों पर पानी के तरह धन बहाया गया.’’

Next Article

Exit mobile version