मायावती ने मोदी को लिया आड़े हाथ,कहा,अपनी जाति बतायें

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी द्वारा ‘नीचतापूर्ण राजनीति’ सम्बन्धी टिप्पणी पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पलटवार की निन्दा करते हुए आज कहा कि मोदी इस मुद्दे की आड में घिनौनी राजनीति कर रहे हैं. मायावती ने देर शाम संवाददाताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 8:24 PM

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी द्वारा ‘नीचतापूर्ण राजनीति’ सम्बन्धी टिप्पणी पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पलटवार की निन्दा करते हुए आज कहा कि मोदी इस मुद्दे की आड में घिनौनी राजनीति कर रहे हैं. मायावती ने देर शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने मोदी पर ‘नीची राजनीति’ करने का आरोप लगाया. मोदी इस मुद्दे को आज दिन भर उत्तर प्रदेश में अपनी सभाओं में भुनाते रहे. मोदी इस मुद्दे की आड में घिनौनी राजनीति करते रहे। बसपा इसकी निन्दा करती है.

उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस नेताओं इसका जवाब तुरन्त ही दे देना चाहिये था लेकिन सम्भवत: उन्होंने यह सोचकर इसका जवाब अभी तक नहीं दिया कि वह तो उत्तर प्रदेश में खत्म हो ही रहे हैं. अगर मोदी हमारे इस बयान की आड में यहां खासकर बसपा को नुकसान पहुंचाता है तो यह भी हमारे लिये अच्छा ही होगा. यही बात सोचकर सपा भी कुछ नहीं बोल रही है.’’ खासकर दलितों और पिछडों की राजनीति करने वाली मायावती ने कहा कि वह मोदी से कहना चाहती हैं कि नीची राजनीति करने का मतलब किसी जाति विशेष से नहीं होता है. इसका अर्थ घटिया किस्म की राजनीति करने से होता है. मोदी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिये इसको जबरदस्ती नीची जाति से जोडकर इसकी आड में ‘पिछडा कार्ड’ खेलने की कोशिश की है.

गौरतलब है कि प्रियंका ने कल अपने पिता राजीव गांधी पर सियासी हमला किये जाने के बाद मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि वह ‘नीचता की राजनीति’ पर उतर आये हैं. इस पर मोदी ने आज प्रदेश में अपनी जनसभाओं में इसकी निन्दा करते हुए कहा था कि वह नीच जाति में जरुर पैदा हुए हैं लेकिन उनकी राजनीति नीच नहीं है.

Next Article

Exit mobile version