अमेठी में गांधी परिवार के लिए मुसीबत बनी पीए और मीडिया मैनेजर

अमेठी : प्रियंका गांधी की पीए प्रीति और स्मृति ईरानी के बीच हुई बहस के बाद अब राहुल गांधी की मीडिया मैनेजर मीताक्षरा के पोलिंग बूथ में उपस्थित रहने पर विवाद हुआ है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ है, तो उसकी जांच होगी. अमेठी के एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 12:56 PM

अमेठी : प्रियंका गांधी की पीए प्रीति और स्मृति ईरानी के बीच हुई बहस के बाद अब राहुल गांधी की मीडिया मैनेजर मीताक्षरा के पोलिंग बूथ में उपस्थित रहने पर विवाद हुआ है. चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ है, तो उसकी जांच होगी.

अमेठी के एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी और प्रियंका गांधी की पीए प्रीति के बीच कहासुनी हो गयी. स्मृति ईरानी का आरोप है कि प्रीति बाहरी हैं और जब प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है कि कोई बाहरी व्यक्ति संसदीय क्षेत्र में नहीं रह सकता, तो फिर प्रीति बूथ के अंदर कैसे चली गयीं. उन्होंने प्रीति से ऑथरिटी लेटर मांगा, जिसे दिखाने से उन्होंने मना कर दिया. स्मृति ईरानी से बकझक के बाद डीएम ने प्रीति को अमेठी छोड़ने को कहा.

स्मृति का आरोप है कि प्रशासन ने भी प्रीति को बूथ के अंदर जाने से नहीं रोका. वहीं प्रियंका गांधी की पीए प्रीति का कहना है कि स्मृति ईरानी पुनर्मतदान कराना चाहती हैं, इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रही हैं. सच्चाई यह है कि वे खुद मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटी थीं.

मतदान के दिन आज पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. वे आज सुबह अमेठी पहुंचे हैं और हर बूथ का जायजा ले रहे हैं. एक बूथ पर कमल का निशान बने होने पर उन्होंने आपत्ति भी जतायी. उधर अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वह मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version