व्हाट्सएप मैसेज ने खोला पोल, जयमाला के लिए पहुंची दुल्हन ने दूल्हे को चप्पल से पीटा

बुलंदशहर :शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात दरवाजे पर थी. जयमाला का वक्त आया. दूल्हा स्टेज पर चढ़ा तभी दूल्हे के नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज पढ़ते ही दुल्हन ने जयमाला की जगह चप्पल हाथ में पकड़ा और दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी. विवाद बढ़ा और परिजनों को भी इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 11:21 AM

बुलंदशहर :शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. बारात दरवाजे पर थी. जयमाला का वक्त आया. दूल्हा स्टेज पर चढ़ा तभी दूल्हे के नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज पढ़ते ही दुल्हन ने जयमाला की जगह चप्पल हाथ में पकड़ा और दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी. विवाद बढ़ा और परिजनों को भी इसकी जानकारी मिली. इसके बाद गांव वालों ने बारात को बंधक ब ना लिया गया. थोड़ी देर बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी और दूल्हे और पिता को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

घटना बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र की है. जयमाला के समय दुल्हन ने दूल्हे की चप्पल से जमकर पिटाई की. पता चला कि दुल्हन ने दूल्हे का व्हाट्सएप मैसेज देख लिया जिसमें उसके शादीशुदा होने की बात थी. दुल्हन समझ गयी कि दूल्हा पहले ही शादी कर चुका है.

दुल्हन की एक सहेली ने दूल्हे के मोबाइल पर मैसेज देखा. इस मैसेज में लिखा था कि वह तीन महीने पहले ही अपने साथ नोएडा के एक मॉल में काम करने वाली लड़की से शादी कर चुका है. दोनों ने कॉर्ट में जाकर शादी की है. सहेली ने पूरा मैसेज दूल्हन को पढ़ा दिया. दूल्हन जब जयमाला के लिए पहुंची तो उसने चप्पल निकाला और दूल्हे की जमकर धुनाई कर दी.
घर वाले पहले पूरा माजरा समझ नहीं पाये. जब उन्हें पूरी जानकारी मिली तो बरातियों से प्लेट छिन लिये गये और उन्हें पंडाल के अंदर ही बंधक बना लिया गया. दुल्हन इस घटना के बाद रोने लगी औऱ दिवार में हाथ मारकर चुड़िया तोड़ दी. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. बंधक बरातियों को छुड़ा लिया गया. दूल्हा और पिता को हिरासत में लिया गया.

Next Article

Exit mobile version